A new look England cricket team led by Eoin Morgan would look to make an impact in T20 Internationals against India after losing the four-match Test series 3-1. The five-match India vs England T20I series will kickstart from March 12 and the venue for all the matches is Narendra Modi Stadium, popularly known as Motera Stadium, in Ahmedabad.
चार मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से धोने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज कब्जाने पर होगी। 12 मार्च से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैच खेले जाएंगे। फटाफट क्रिकेट में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। टी-20 फॉर्मेट में भारत-इंग्लैंड दोनों का ही रिकॉर्ड अच्छा है। ऐसे में बाजी कौन मारता है यह देखना दिलचस्प होगा।
#IndiavsEngland #T20ISeries #schedule